Tuesday, October 15, 2024
Homeअपना शहरकानपुर में निकाली गई वीर शिरोमणि क्षत्रिय हिंदू सम्राट महाराणा प्रताप जी...

कानपुर में निकाली गई वीर शिरोमणि क्षत्रिय हिंदू सम्राट महाराणा प्रताप जी की विशाल शौर्य शोभा यात्रा में शामिल हुए हजारों क्षत्रिय समाज के लोग समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर में निकाली गई वीर शिरोमणि क्षत्रिय हिंदू सम्राट महाराणा प्रताप जी की विशाल शौर्य शोभा यात्रा में शामिल हुए हजारों क्षत्रिय समाज के लोग


समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_कानपुर में निकाली गई वीर शिरोमणि क्षत्रिय हिंदू सम्राट महाराणा प्रताप जी की विशाल शौर्य शोभा यात्रा में शामिल हुए हजारों समाज क्षत्रिय समाज के लोग आपको बताते चले कार्यक्रम आयोजक विभु ठाकुर एवं कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1997 राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर यू एस सिंह जी, संजय भदौरिया एवं आदि क्षत्रियों समाज के तत्वाधान में एम.पी.एम.मेट्रो स्टेशन कल्याणपुर से महाराणा प्रताप चौक जरीब चौकी तक गई वही डॉक्टर यूएस सिंह अपने जागृति हॉस्पिटल आवास विकास से करीब

150 गाड़ियों के काफिले के साथ शौर्य शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए मेट्रो स्टेशन कल्यानपुर पहुंचे जिसमें आसपास के जिलों एवं शहर के क्षत्रिय समाज के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित रहे वही शौर्य शोभा यात्रा में महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल जी की झांकी रही वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से पहुंचे शेर सिंह राणा रहे कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के स्वागत के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाए गए जिसमें शोभायात्रा में चल रहे लोगों पर फूल बरसा हो रही थी एवं पेय पदार्थ की व्यवस्था रखी गई वही जरीब चौकी महाराणा प्रताप जी की मूर्ति को दुग्ध एवं जल से नहलाकर फूल


हार पहनाकर जय भवानी के गगन भेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा एवं आतिशबाजी करके धूमधाम से शौर्य शोभा यात्रा मनाई गई वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए शेर सिंह राणा जी ने कहा कि मुझे यहां पर बुलाया इसके लिए मैं आप सभी लोगों को बहुत धन्यवाद करता हूं एवं यहां हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे जो सभी बधाई के पात्र हैं साथ ही कहा कि महाराणा


प्रताप जी के साथ छत्रसाल जी की भी जयंती है उनको भी हम याद करते हैं वह भी हमारे आदर्श हैं वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1997 राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर यूएस सिंह जी ने बताया महाराणा प्रताप जी अद्भुत शौर्य आदम साहस और अद्वितीय प्रतीत हैं वह एक ऐसे महान योद्धा व शासक थे जिन्होंने राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी पर अधर्म के आगे झुके नहीं ऐसे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के विचारों पर चलने के लिए कहा और सभी साथियों को एकजुट रहने के लिए कहा इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1997 राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर यूएस सिंह जी, संजय भदौरिया,मनोज सिंह भदौरिया,अनूप सिंह ,कैलाश सिंह राजावत, जितेंद्र सिंह चंदेल, पंकज राजावत,शैलजा सिंह चौहान, सनी सेंगर, जयवीर सिंह, गोविंद सिंह, अरुण सिंह, बउवा ठाकुर, पंकज तोमर, हरी राज सिंह,गोपाल फौजी, सुरेश फौजी, पिंटू सिंह ,पुष्पेंद्र परिहार, रणविजय ,संतोष सिंह चौहान,धीरेंद्र सिंह भदौरिया, संजय सिंह योगेश चौहान औरैया, सिद्धार्थ सिंह राठौड़,महेंद्र सिंह राजावत औरैया,पीके परिहार, बबलू,चंद्रभान सिंह पूर्व प्रधान, श्यामलाल,जितेंद्र सिंह, सुमित तोमर, अवधेश सिंह, अनूप सिंह, विकास त्रिपाठी आदि हजारों क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments