बाबा महाकाल यज्ञ सेवा समिति द्वारा 25वे श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य समापन
संवाददाता/अरुण जोशी
कानपुर। बाबा महाकाल यज्ञ सेवा समिति के तत्वाधान में काली मठिया महाकालेश्वर मंदिर स्वरूप नगर मेट्रो पिलर 262 के सामने बाबा महाकालेश्वर मंदिर के 25 वें वार्षिकोत्सव के रूप में विगत सात दिवस 1 में से 8 मई तक श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान की पूर्णाहुति के रूप में 11 आचार्यों द्वारा कामना पूर्ति यज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ में शहर के कोने-कोने से सभी मंदिरों के संत और दंडी स्वामी पधारे और बिठूर ब्रह्मावर्त क्षेत्र नेत्रपाल गुरुकुल तथा रामधाम पाठशाला सर श्री राम कृष्ण वेद विद्यालय से बटुक ब्राह्मणों ने आकर के इस यज्ञ की शोभा को बढ़ाया और यज्ञ पूर्ति के पश्चात बाबा महाकालेश्वर काली मठिया मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मावर्त पीठाधीश्वर मुनीसाश्रम महाराज सम्मिलित हुए और सभी दंड धारी संतों का अद्भुत समागम हुआ और सभी संत ब्राह्मणों तथा बटुक ब्राह्मणों ने प्रसाद पाया और इस कार्यक्रम के संयोजक महाकालेश्वर मंदिर के प्रमुख आचार्य ज्योतिषाचार्य नरेंद्र शास्त्री, आचार्य आयुष मिश्रा,ऋषभ मिश्रा, बृहस्पति पांडे,उमेश मिश्रा,शशांक पांडे, हिमांशु तिवारी, दीपक शुक्ला, व सभी आचार्य गण भी सम्मिलित रहे।