दिनदहाड़े नौबस्ता चौराहे पर हुई हत्या के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एक्शन मोड पर थाना क्षेत्र में नहीं लग पा रहे हैं अवैध टेंपो स्टैंड
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर _दिनदहाड़े नौबस्ता चौराहे पर हुई हत्या के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एक्शन मोड पर थाना क्षेत्र में नहीं लग पा रहे हैं अवैध टेंपो स्टैंड आपको बताते चलें बीते दिनों दिन नौबस्ता पर हुए दिनदहाड़े मर्डर से कानपुर कमिश्नरेट के हनुमंत विहार एवं नौबस्ता पुलिस एक्शन मोड पर नौबस्ता चौराहा बिहारी ढाबा पर लगने वाले अवैध ऑटो स्टैंड को हटवाया एवं हिदायत दिया एवं कई ऑटो का चालान भी किया वही नौबस्ता पुलिस ने दो दरोगा एवं दो सिपाही नौबस्ता चौराहे पर लगाए हुए हैं जो की अवैध स्टैंड नौबस्ता कचौड़ी वाले की ओर ना लग पाए अगर कोई डग्गा मार वाहन वहां रुकता है तो हिदायत देकर एवं चालान किया जा रहा है अगर थाना पुलिस ऐसे ही कार्य करती रही तो आगे नहीं हो सकती कोई अनहोनी और अपराधियों के साथ-साथ आम जनमानस को जाम से भी निजात मिलती रहेगी