जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार के उपलक्ष में किया गया 6 वां विशाल भंडारा एवं शरबत वितरण
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार के उपलक्ष में किया गया 6 वां विशाल भंडारा एवं शरबत वितरण आपको बताते चलें नौबस्ता बंबा त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार को 6 वां विशाल भंडारे एवं शरबत वितरण का आयोजन किया गया वहीं कार्यक्रम मुख्य रूप से आयोजन रहे विकास सिंह चौहान,मयंक चौहान, अरुण शुक्ला ,अमित तिवारी
,निखिल त्रिपाठी ,बिंदेश तिवारी, गौरव वर्मा,सौरभ मिश्रा ,मुनीश गुप्ता, राजा गुप्ता, शेषमणि द्विवेदी,ललित राजपाल, आयुष वर्मा आदि लोग मुख्य रहे वही कार्यक्रम आयोजक विकास सिंह चौहान जी से बात करने पर बताया कि यह कार्यक्रम हमारा 6 वां कार्यक्रम है वही ऐसे समाज सेवा के प्रति हम अनेकों कार्य करते रहते हैं वहीं विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं भीषण गर्मी में ठंडा शरबत पीकर गला तर्र किया एवं जय श्री राम,जय हनुमान के उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंजाय मान हो गया