हनुमंत विहार पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल बैटरी की दुकान में लाखों की चोरी
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_हनुमंत विहार पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल बैटरी की दुकान में लाखों की चोरी आपको बताते चलें हनुमंत विहार थाना क्षेत्र हनुमंत विहार चौकी के बौद्ध नगर हमीरपुर मेन रोड स्थित हिना बैटरी में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर शटर जैक से उठाकर करीब 4 लाख की बैटरी इन्वर्टर उठा ले गए वही दुकान ओनर जाकिर खान ने बताया कि 6/6/2024 दिन बृहस्पतिवार को रात्रि 9 बजे दुकान बंद करके हम घर गए थे वहीं सुबह 7:30 मकान मालिक का फोन आता है कि तुम्हारी दुकान का शटर उठा हुआ है जैसे सूचना मिली तो आनन फानन में दुकान पहुंचे तो देखा दुकान का शटर उठा हुआ था एवं अंदर जाकर देखा तो करीब छोटी,बड़ी 28 बैटरी एवं इनवर्टर चोर उठा ले गए थे साथ ही रात्रि पुलिसिया गस्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस रात में ग्रस्त कर रही होती तो शायद चोरी ना हो पाती और चोर मौके पर ही पकड़े जाते मौके पर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हनुमंत विहार पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खघाले एसएचओ हनुमंत विहार उदय प्रताप सिंह से बात करने पर बताया कि टीम लगी हुई है सीसीटीवी फुटेज खघाले जा रहे हैं जल्द ही चोर गिरफ्तार होंगे