Monday, November 11, 2024
Homeअपना शहरबड़ी खबर कुआनो नदी में नहाने गई सगी चार बहिनों...

बड़ी खबर कुआनो नदी में नहाने गई सगी चार बहिनों की डूबने से हुई मौत, क्षेत्र में मचा सनसनी समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद

बड़ी खबर

कुआनो नदी में नहाने गई सगी चार बहिनों की डूबने से हुई मौत, क्षेत्र में मचा सनसनी

समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद

पेहर बलरामपुर ग्राम सभा कालू बनकट की निवासनी अपने नाना के घर ग्राम सभा मासिहाबाद ग्रिट में बकरीद का त्यौहार मनाने आई थी उसी बीच में नाना के घर से चारों बहनें बगल में कुआनो नदी में नहाने चली गयीं उसी बीच चार बच्चियों के नदी में डूबने से उनकी मौत हो गयी।सूचना मिलने पर काफी संख्या में क्षेत्र वासी पहुंचे तब तक चारों बहिनों का नदी में डूबने से मौत हुई ये चारो बहिनें घर से करीब 3:00 बजे नहाने के लिए निकली थी परन्तु काफी देर के बाद जब घर ना लौटी तो बच्चियों को घर के लोग ढूंढने लगे ढूंढते ढूंढते नदी के तरफ गए तो चारों बच्चियों एक साथ डूबी गई थी जिसको लेकर काफी खोजबीन किया गया तब उनका शव बरामद हुआ।
राजू पुत्र तूफान निवासी ग्राम सभा कालू बनकट पोस्ट महदेया सिरसिया जिला बलरामपुर की पुत्री जिनकी उम्र करीब रेशमा 12 वर्ष,रुखसाना 10 वर्ष,लल्ली 8 वर्ष,गुड्डी 6 वर्ष की नदी में डूबने से मौत हो गई ।घटना की सूचना पर पीड़ित परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments