अपनी बातों पर खरे उतर रहे हैं महाराजा बिजली पासी आर्मी के (चीफ) खागल पासी
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर_अपनी बातों पर खरे उतर रहे हैं महाराजा बिजली पासी आर्मी के (चीफ) खागल पासी आपको बताते चलें पहाड़पुर बिनगवां निवासी खागल पासी जो महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं (चीफ) है जो अपनी कही हुई बातों पर खरे उतर रहे हैं उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी महाराजा बिजली पार्टी आर्मी हर समाज के लोगों के साथ खड़ी हुई है दिन हो या रात हर समय हर वक्त उसी को देखते हुए एक बड़ी घटना में पहुंच कर मदद की साथ ही शासन प्रशासन से भी गुहार लगाई की जल्द से जल्द
पीड़ित परिवार की मदद हो सके आपको बताते चलें पूरा मामला थाना सचेंडी कानपुर के ग्राम पलरा सर्वेश पासी,शमशेर पासी पुत्र स्वर्गीय श्यामू पासी का है जहां पर बीते 19 तारीख लगभग रात 8 बजे के आसपास इनका घर प्राकृतिक आपदा का शिकार हो गया और पूरा 150 वर्ग गज का घर जमीन कंपन के साथ जमीगोघद हो गया जिससे पूरे मकान का सामान घर गृहस्ती राशन वगैरा सोने
चांदी के जेवर आदि पूरे जीवन की कमाई भूमि में समाहित हो गया अब पीड़ित परिवार में ना रहने की जगह है ना खाने पीने की कोई व्यवस्था है दर-दर भटक रहा असहाय परिवार घटना के करीब एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है पर अभी तक शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया ना एक पीड़ित परिवार के लिए कोई नेता सामने आया सामने आए तो सिर्फ क्षेत्र वासी एवं मामले की जानकारी होने पर महाराजा बिजली पासी आर्मी के (चीफ) खागल पासी जो परिवार के घर काम करीब 7 बजे अपनी पार्टी के पदाधिकारी के साथ जाकर पीड़ित परिवार का हाल-चाल लेकर सत्तावना दी एवं राशन की व्यवस्था एवं कुछ आर्थिक मदद की साथ कहां की आगे कुछ भी दिक्कत होती है तो हम पूरा सहयोग करेंगे एवं शासन प्रशासन तक भी आपकी आवाज उठाएंगे ताकि आपको मदद मिल सके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासी जी ने कहा कि सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह एक बड़ी अनहोनी एक घटना है इसको कम नहीं आकना चाहिए क्योंकि इस तरह पूरा घर जमीन के अंदर चले जाना साथ ही अंदर तीन सुरंग नामा सुरंग निकलना यह आम बात नहीं है इस और शासन प्रशासन को एवं पूरातत्व विभाग को ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस तरह की घटना आसपास के घरों में ना हो सके और बड़ी घटना होने से बचाया जा सके मौके पर रहे महाराजा बिजली पासी आर्मी चीफ खागल पासी, उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र पासी, महासचिव विजय पासी, सूरज पासी महामंत्री, संस्था संयोजक मनमोहन पासी आदि पार्टी के लोग उपस्थित रहे