Thursday, September 19, 2024
Homeअपना शहररंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं भंडारा प्रसादी के साथ केडीकेएल...

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं भंडारा प्रसादी के साथ केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। समय व्यूज समाचार सेवा

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं भंडारा प्रसादी के साथ केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।


समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं भंडारा प्रसादी के साथ केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। आपको बताते चलें गल्ला मंडी केडीए कॉलोनी स्थित केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल का गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता विद्यालय परिवार का स्थापना दिवस एवं विद्यालय के सजग प्रहरी डॉ. के .के बाजपेई का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, वासुधैव कुटुंबकम, प्रेम से हमको जीने दो, उरी अटैक, सेव द वाटर सेव द ट्री, ए टू जेड

अल्फाबेट, नागिन नृत्य, केसरी के लाल मेरा छोटा सा काम,कव्वाली, बॉलीवुड डांस, आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पिंकी, वान्या, सिद्धार्थ, प्रांशु, क्रिश, रिया , सिद्धि, सार्थक, अंश, राज, आरती, ऋषभ, प्रीति, गौरी, हैप्पी, हिमांशु, अर्जुन दिव्यांशी, कृष्णा, नव्या, माही, महक, शैलवी, आयुष सूरज,


वैष्णवी, सोनाक्षी , लकी, आशुतोष, आकाश , प्रशांत, प्रिंसी, ज्योति, राघव, तनु मानसी, गोविंद, प्रियांशी, गरिमा , दर्श , अब्दुल्ला , कायरव, निहाल, विकास, मूसा, आदर्श, अंतरा, अनन्या, अंजना, लक्ष्य, आयुषी,अनुभवी, प्रतीक, आशीष, जय, तेजस, अयांश, शिखा, वैष्णवी, प्रज्ञा, उत्कर्ष, खुशी, माही, काजल, जानवी, तन्मय, अक्षय, शिखा, वैष्णवी, निकिता , अंशिका, काजल, शगुन, रागिनी, कौशल , सोयल, लक्ष्मी, दिव्यांशी, नैना, मानवी, आकांक्षा, मानवी, रोचक , अमित, शिवम, श्रेया, केशव, साक्षी, हेमंत, खुशी, कृति, अंकिता, प्रज्ञा, सुभ, अमन, कोमल, सत्यम, विपिन, तृप्ति, सौम्या, यूगांक आदि बच्चों ने प्रतिभाग लिया। इंग्लिश मीडियम एवं हिंदी मीडियम के लगभग 250 विद्यार्थियों को एकेडमिक प्रथम द्वितीय

एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। इंटरमीडिएट टॉपर्स में मानस गौतम, खुशी शर्मा एवं माही गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया वहीं हाई स्कूल टॉपर्स अमित कुशवाहा, जान्हवी सोनी एवं तन्मय तिवारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज सिंह भदौरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री पवन तिवारी, पार्षद सतीश यादव, राष्ट्रीय कवि


डॉ. राधेश्याम मिश्र,शिव बाबू सिंह, जेपी मिश्रा, ओपी त्रिवेदी, सुनील शुक्ला मनोज बाजपेई, डॉ. मनीष सचान, कल्लूमल संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, परमट संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य उमानाथ पांडे जी, पंकज तोमर विकास त्रिपाठी एडवोकेट प्रियक तिवारी, महाराजपुर विधानसभा संयोजक विकास तिवारी, समाजसेवी कुलदीप तिवारी, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय संयोजक संगीता चौहान, सेंट्रल यूनिवर्सिटी अमरकंटक के अकाउंट अफसर वीके पांडे,सघन लाल पांडे, गौरव मिश्रा,सुरेश चंद्र पांडे, शाहिद सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक,अभिभावक गण एवं शिक्षक /शिक्षकाओ की उपस्थिति रही। विद्यालय के सजग प्रहरी डॉ. के के वाजपेई ने आए हुए समस्त अतिथियों का मणिमाल एव ऊपरना पहना कर स्वागत किया। अपने उद्बोधन में डॉ. वाजपेई जी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिए जाते हैं। बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास किया जाता है यही कारण है की केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज का विद्यार्थी सभी क्षेत्रों में सरकारी, अर्द्ध सरकारी मल्टीनेशनल कंपनियों, शिक्षा चिकित्सा सुरक्षा आदि सभी क्षेत्रों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन लक्ष्णा एवं व्यंजना नोकिया। महिला अभिभावकों का स्वागत उप प्रधानाचार्य अंजली मिश्रा के नेतृत्व में सभी शिक्षकाओं ने किया। विद्यालय सचिव श्रीमती शशिकांति जी ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments