आर एल शान्ति पब्लिक इंटर मीडिएट कालेज श्रीनगर जुवाथान बलरामपुर में सफल विद्यार्थीयों को विद्यालयों के द्वारा सम्मानित किया गया।
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
यूपीबोर्ड के परीक्षाफल पिछले दिन घोषित किया गया था। और सफल विद्यार्थीयों को विद्यालयों के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है| इसी क्रम में आर एल शान्ति पब्लिक इंटर मीडिएट कालेज श्रीनगर जुवाथान बलरामपुर के हाईस्कूल में अध्यनरत सभी छात्र सफल हुए जिससे विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा |
विद्यालय के छात्र मो आरिफ 85.16, ओम प्रकाश चौहान 85 .% , राजेश यादव 85%, शुभम 83.95%, अल्का वर्मा 83.63, अमन यादव 78.71%, खुशी 78.09%, प्रिया देवी 77.23% , नीलम 73.8% , संजय गुप्ता 73 प्रतिशत अंक,और मोहम्मद समीर 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किया |विद्यालय के प्रबंधक फाउंडर और मैनेजिंग डारेक्टर रोशन लाल शुक्ला ने बताया कि जब से विद्यालय की स्थापना हुई है तब से हर वर्ष हमारे विद्यालय का परिणाम 100%आता है |बच्चों की सफलता का सारा श्रेय बच्चों की मेहनत और अध्यापकों के कुशल अध्यापन को दिया |