Wednesday, September 18, 2024
Homeअपना शहरकैरम प्रतियोगिता के एकल और युगल फाइनल मैच संपन्न हुए समय...

कैरम प्रतियोगिता के एकल और युगल फाइनल मैच संपन्न हुए समय व्यूज समाचार सेवा

कैरम प्रतियोगिता के एकल और युगल फाइनल मैच संपन्न हुए


समय व्यूज समाचार सेवा


कानपुर _सेल टैक्स बार एसोसिएशन लखनपुर ,कानपुर के द्वारा स्व: एम०एल०जैन मेमोरियल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संघ सदस्य स्व: एम०एल० जैन की स्मृति में दिनांक 15. 5.2024 और दिनांक 16. 5.2024 को संध कच्छ, एस०जी०एस०जी० कार्यालय लखनपुर, कानपुर में आयोजित किया गया दिनांक 16.5.2024 को कैरम प्रतियोगिता के एकल और युगल फाइनल मैच संपन्न हुए

संघ के अध्यक्ष श्री रियाजुद्दीन जुनैदी द्वारा आए हुए अतिथि गणों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय एडिशनल कमिश्नर श्री जी०एस ० बोनाल जी एवं समस्त विभागीय अधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कैरम प्रतियोगिता में एकल मैच के विजेता पी०एम० चौधरी व उपविजेता मनीष कटियार तथा युगल मैच के विजेता मनोज कपूर व अनिल चंद्र गुप्ता एवं उपविजेता आर० आर० निगम व श्री चंद्रशेखर गुप्ता रहे प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागी को प्रतिभागियों को संतावना पुरस्कार संघ के अध्यक्ष श्री रियाज उद्दीन जुनैदी व सपोर्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री नरपत जैन जी, वा चेयरमैन श्री शैलेंद्र संचालक जी एवं कन्वेनर विनोद शर्मा जी द्वारा वितरित किए गए

वही कैरम प्रतियोगिता का संचालन कार्यवाहक महामंत्री मुकुंद दास गुप्ता और खेल सचिव सुनील कुमार पाल द्वारा किया गया कैरम प्रतियोगिता में मुख्य रूप से विनय अवस्थी, कुलदीप बाजपेई, रवि पासवान ,विमल कटियार , धनराज अरोरा, प्रेम कुमार गुप्ता , डॉ.डीआर द्विवेदी, राकेश रंजन निगम, संतोष श्रीवास्तव, शिव गोपाल गुप्ता, शशि भूषण दीक्षित, अनिल चंद्र गुप्ता, एमपी पांडे, दिलीप गुप्ता, महेंद्र कुमार संस्कृति सचिव, नवल किशोर अग्रवाल वित्त सचिव आदि लोग उपस्थित रहे कैरम प्रतियोगिता के उपरांत संध के उपाध्यक्ष देवेंद्र डग द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments