समय व्यूज जी डी जानकी बौद्ध
कानपुर_नवरात्रि के पावन दिनों में जागृति हॉस्पिटल की ओर से नव दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप मां कुष्मांडा देवी प्रांगण में लग रहा है जिसमें आठवें दिन देखे गए 270 मरीज डॉक्टर यूएस सिंह ने कहा कल होगा विशाल कन्या भोज आपको बताते चलें घाटमपुर स्थित प्राचीन मां कुष्मांडा देवी मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिन से जागृति हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का नवदिवसीय कैंप का आयोजन किया गया था जिसके आठवें दिन 270 मैरिज मरीजो का चेकअप एवं निशुल्क दवा वितरण की गई वहीं डॉक्टर यूएस सिंह जी से बात करने पर बताया कि इस 9 इस नवदिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप में आठवें दिन 270 मरीज देखे गए हैं एवं नौवे दिन विशाल कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टरों की टीम रही डॉक्टर यू एस सिंह भूतपूर्व चिकित्सा अधिकारी (मऊ) ,डॉक्टर संगीता सिंह,समिति सचिव संजय सिंह,डॉक्टर विजय, राम नारायन,सोमेश, वीरेंद्र, रोहित मिश्रा, महेश ,सुरेश आदि टीम के लोग उपस्थित रहे