Tuesday, October 15, 2024
Homeअपना शहर10 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ. यू एस सिंह...

10 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ. यू एस सिंह जी की ओर से किया गया योगा कार्यक्रम एवं शरबत एवं मट्ठा, बिस्कुट वितरित समय व्यूज समाचार सेवा

10 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ. यू एस सिंह जी की ओर से किया गया योगा कार्यक्रम एवं शरबत एवं मट्ठा, बिस्कुट वितरित



समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_10 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ. यू एस सिंह जी की ओर से किया गया योगा कार्यक्रम एवं शरबत एवं मट्ठा, बिस्कुट वितरित आपको बताते चलें कानपुर नौबस्ता आवास विकास हंसपुरम वाटर पार्क में डॉ.यूएस सिंह भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ सह_सहयोजक एवं जागृति आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, रॉयल पदमनाभम गेस्ट हाउस,जागृति

हॉस्पिटल के तत्वाधान में योगा कार्यक्रम किया गया वहीं कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग योग करने पहुंचे वहीं कार्यक्रम में कई योग गुरु मौजूद थे जिन्होंने आए हुए लोगों को ओम का उच्चारण, सिद्धासन, सूर्य नमस्कार,अनुलोम विलोम,

कपालभाति,भुजंगासन अन्य योग अभ्यास कारते हुए उनके लाभ एवं महत्व पर प्रकाश डाला वही डॉक्टर यू एस सिंह जी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने एवं योग को वैश्विक पहचान देने

में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योग गुरु बाबा रामदेव जी की महत्व भूमिका है और हम सभी लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए वहीं कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर यू एस सिंह समय व्यूज समाचार पत्र संपादक, चिकित्सा प्रकोष्ठ सह _सहयोजक भारतीय जनता पार्टी वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रधान

संपादक अनिल बाजपेई, मनोज शुक्ला प्रबंधन एवं व्यवस्थापक संपादक,सिद्धार्थ सिंह, संजय भदौरिया, जितेंद्र चंदेल,पार्षद सुनील तिवारी, पार्षद सतीश यादव एमपी सिंह हाडा, अमर नाथ, संजय बाबा, अनुपम कुमार ,अमन गुप्ता, नवीन सिंह दद्दा, पंकज राजावत, मनोज भदौरिया, पंकज तोमर, विकास त्रिपाठी विकी, लक्ष्मी कुमार प्रजापति, ओपी त्रिवेदी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे वही कार्यक्रम में शरबत एवं मट्ठा, बिस्कुट वितरित किया गया वहीं जब योग करके लोग बाहर निकल रहे थे तो गर्मी की वजह से लोगों का गला सूख रहा था जिसमें वितरित हो रहे पेय पदार्थों को पीकर लोगों ने अपना गला तर किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments