सुहैल आफताब,समय व्यूज,कानपुर।
ज़िला फुटबाल संघ द्वारा मान्यता प्राप्त स्वर्गीय जगपाल सिंह स्मारक ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट पिछले रविवार को कल्याणपुर स्थित राजकीय उन्नयन बस्ती फुटबाल मैदान पर आयोजित किया गया।पहले क्वार्टर फाइनल में सन स्पोर्टिंग ने यूनिवर्सिटी टीम को 2 -0 से हराया,दूसरे क्वार्टर फाइनल में हर्ष(ए) ने हर्ष(बी) को 1-0 से हराया।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में अरमापुर ने जे के क्लब को हराया तथा चौथे क्वार्टर फाइनल में रॉयल ए ने नेशनल क्लब को 3-0 से हराया।सेमीफाइनल (1) में अरमापुर ने रॉयल क्लब को 3-0 से हराया तथा दूसरे में हर्ष स्पोर्टिग ने सन स्पोर्टिंग को 1-0 से हराया।फाइनल मुकाबले में अरमापुर और हर्ष स्पोर्टिग टाई ब्रेकर में पहुंची जिसमें अरमापुर क्लब ने 3-2 से पराजित किया।टूर्नामेंट की विजेता अरमापुर की टीम रही।
मैच में आए हुए मुख्य अतिथियों के रूप में डा. संजय भारती, डा.शैलेंद्र सेंगर एस बी आई लाइफ के डी एस एम विवेक गौर,जितेंद्र चौधरी,अनूप श्रीवास्तव,नितिन सिंह,सचिन सिंह,हिमांशु तिवारी,आभास सिंह देवेश सिंह,फरमान,पूजा, हिना आदि मौजूद रहे।