Wednesday, September 18, 2024
Homeअपना शहरकेडीकेल शास्त्री इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ाया विद्यालय का मान..

केडीकेल शास्त्री इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ाया विद्यालय का मान..

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_केडीकेल शास्त्री इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ाया विद्यालय का मान। आपको बताते चलें गल्ला मंडी केडीए कॉलोनी स्थित के डी के एल शास्त्री इंटर कॉलेज के बच्चों ने हाई स्कूल एवं इंटर मीडियम के परिणाम स्वरूप मानस गौतम 93% अमित कुशवाहा 90% लकार स्कूल टॉपर बने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट कक्षाओं में शामिल छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की शनिवार को रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाया गया।

वहीं घोषित परिणाम के अनुसार हाई स्कूल टॉपर्स अमित कुशवाहा 90% ,जान्हवी सोनी 88% ,तन्मय तिवारी 87% ,कृष्णा सविता 86% ,शिवम कुशवाहा 85% वही इंटरमीडिएट टॉपर्स मानस गौतम 93% ,खुशी वर्मा 90. 2% ,माही गुप्ता 88% ,निकेता कुशवाहा 85.4 परसेंट,अंशिका पांडे 85.2% अंक लाकर विद्यालय की मेधावी लिस्ट में शामिल हुए एवं क्षेत्र एवं शहर का नाम रोशन किया

वहीं विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर के के बाजपेई जी द्वारा श्रेया,दिव्या,सौम्या,काजल, नैना,रागिनी, प्रज्ञा,ज्योति, रूपाली ,विभोर, युगांक ,रिंकू ,सुशील, कौशल ,राज, वंश को माला पहनकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि “के.डी. के. एल.संस्थान यहां, रखता अपनी पहचान जहां। शिक्षा के साथ दिया जाता, मानवता का भी ज्ञान यहां।।”

इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं में श्रीमती अंजलि मिश्रा ,श्रीमती शशिकांती बाजपेई,व्यंजना, राहुल श्रीवास्तव ,हरिराम यादव, शिवनाथ त्रिपाठी ,बाल गोविंद पटेल एवं अभिभावक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments