*बलरामपुर पुलिस की सर्विलास सेल/स्वाट टीम द्वारा 111 अदद गुमशुदा स्मार्टफोन किया गया बरामद, बरामदशुदा स्मार्टफोन को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द।*
समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद
जनपद बलरामपुर के समस्त थानों से प्राप्त हो रहे मोबाइल फोन गायब/ गुम हो जाने से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के द्वारा उक्त गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के अर्न्तगत अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में सर्विलान्स सेल व स्वाट टीम द्वारा कुल 111 अदद स्मार्ट फोन बरामद किये गये। बरामदशुदा स्मार्ट फोन की अनुमानित कीमत करीब 17 से 20 लाख रुपये है। उक्त मोबाइल आज दिनांक 21/08/2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किये गए।
*बरामदगी का विवरण-*
111 अदद स्मार्टफोन अनुमानित कीमत करीब 17 से 20 लाख रुपये।
*बरामदगी करने वाली टीम सर्विलान्स सेल*
1. हे0का0 देवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल
2. हे0काo श्याम नारायण सर्विलान्स सेल
3. का० अखिलेश कुमार सर्विलान्स सेल
4. का० अंकित वर्मा सर्विलान्स सेल
5. का० शिवसागर सर्विलान्स सेल
6. काo श्याम शुक्ला सर्विलान्स सेल
*स्वाट टीम*
1. नि0 सतेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी स्वाट टीम
2. उप0 नि0 बृजभूषण यादव
3. उप0 नि0 सैयद खादिम सज्जाद
4. का0 चालक सुशील सिंह स्वाट टीम