Wednesday, September 18, 2024
Homeअपना शहरमुस्लिम बेटियों ने हिन्दू भाई रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी...

मुस्लिम बेटियों ने हिन्दू भाई रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर को राखी बांधकर सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल पेश की समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद

मुस्लिम बेटियों ने हिन्दू भाई रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर को राखी बांधकर सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल पेश की

समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद

हिंन्दू मुस्लिम बेटियों ने हिन्दू भाई रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर को कई बहनों ने राखी बांधी

जनपद बलरामपुर के भगवतीगंज नगर में मुस्लिम बेटियों ने भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल पेश की है स्थानीय समाजसेवी गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी को पुरैनिया तालाब बलरामपुर के रहने वाली शाहीन फातिमा फिदा नामक मुस्लिम बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधकर इस संदेश को और भी सशक्त किया है कि प्रेम और भाईचारा धर्म और जाति की सीमाओं से परे होता है स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस पहल ने रक्षाबंधन के त्योहार को एक नया अर्थ दिया है बहनों ने रवीन्द्र गुप्ता को राखी बांधकर यह संदेश दिया कि आपसी स्नेह और

भाईचारा सांप्रदायिक विभाजनों से परे है और समाज में एकता को प्रोत्साहित करता है रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने इस खास अवसर पर बहनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह बात व इशारा दिल को छू गया है और भाई-बहन के रिश्ते की सच्ची भावना को
उजागर करता है उन्होंने इसे एक प्रेरणादायक अनुभव बताते हुए कहा कि इस तरह की पहल समाज में अमन और भाईचारे को बढ़ावा देती है इस घटना ने न केवल रक्षाबंधन के त्योहार को विशेष बना दिया बल्कि समाज में एकता और समानता का सशक्त संदेश भी दिया। यह पहल इस बात का प्रमाण है कि हमारे समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना मजबूत है और सच्ची है इसलिए इसे सभी सीमाओं से परे होकर इसे और भी मजबूत किया जाना चाहिए जिसमें हिंदू बहनों में रेशम सिह, रेनू गुप्ता,कंचन गुप्ता,श्री गुप्ता श्रेया गुप्ता,शालवी गुप्ता सौम्या गुप्ता,प्रियांशी गुप्ता तेजस्विनी आर्य कमल गुप्ता,शाहीन फातिमा फिदा,छोटी कश्यप व आदि बहनों ने राखी बांधी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments