बलरामपुर मदरसे में हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद
मदरसे में मना स्वतंत्रता दिवस
बलरामपुर 15 अगस्त। विशुनीपुर के मदरसा जामिया अहले सुन्नत जियाउल उलूम भगवतीगंज में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मदरसे में मस्जिद सदर हाजी शाहिद ने
ध्वजारोहण किया जिसके बाद प्रबंधन समिति के सदस्यों व छात्रों ने राष्ट्रगान किया। कार्यक्रम के दौरान मदरसे के कक्षा अव्वल से पंजुम तक के छात्रों ने तमाम देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के बाद सभी छात्रों को मिष्ठान का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य हाफिज सकील अहमद, गुलाम अहमद, मंसूर बेग, मोहम्मद अज़ीम, इरशाद अली, मोहम्मद शईद, सुड्डू मिस्त्री, कुन्ने, जाकिर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।