दैनिक समय व्यूज समाचार पत्र परिवार द्वारा रॉयल पदमनाभम गेस्ट हाउस में मनाया गया धूमधाम से 78 वां स्वतंत्रता दिवस
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_दैनिक समय व्यूज समाचार पत्र परिवार द्वारा रॉयल पदमनाभम गेस्ट हाउस में मनाया गया धूमधाम से 78 वां स्वतंत्रता दिवस आपको बताते चलें इस 78 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश में धूमधाम से स्वंतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, जगह जगह झंडा रोहण के समारोह आयोजित हो रहे है। पूरे शहर में उत्सव सा माहौल है। लोग अपने घरो में अपने वाहनों में तिरंगा लगाकर स्वतंत्रता दिवस को उत्सव की तरह मना रहे है। स्कूल, कॉलेज से लेकर शासकीय व निजी कार्यालयों में झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुए है। इसी क्रम में हमीरपुर मेन रोड बिनगवा स्थित रॉयल पदमनाभम गेस्ट हाउस में दैनिक समय व्यूज समाचार पत्र परिवार ने बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से महान पुरुषों की चित्रों पर माल्या अर्पण एवं पुष्प हार पहनकर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगीत गया वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे संपादक यूएस सिंह, प्रधान संपादक एवं एडवोकेट अनिल बाजपेई, समाचार संपादक शंकर श्रीवास, उप संपादक सुहैल आफताब, ब्यूरो चीफ अखिलेश त्रिवेदी, समाजसेवी सिद्धार्थ राठौर,वरिष्ठ पत्रकार विजय गुप्ता ,वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह, पत्रकार राकेश सैनी, पत्रकार अनिकेत मिश्रा, पत्रकार प्रदीप कुमार वर्मा,पत्रकार जितेंद्र मिश्रा उर्फ जीतू, पत्रकार आशीष कुमार दिवाकर, पत्रकार ठाकुर सचिन सिंह, प्रेस प्रतिनिधि सुनील दिवाकर, युवा समाजसेवी प्रांजल कुशवाहा, युवा समाजसेवी सीपु कुशवाहा, आदि लोग उपस्थित रहे