बलरामपुर में एक व्यक्ति की मारपीट में मौत:दूसरे ने लगाई फांसी,जांच में जुटी पुलिस
समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद
बलरामपुर के पचपेड़वा ग्राम पंचायत बड़का भूकुरूवा के मजरा कंचनपुर में शुक्रवार को एक गंभीर विवाद के चलते हत्या और शनिवार को आत्महत्या की भयावह घटना सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को श्याम कुमार (38 वर्ष) और बिंदु लाल (39 वर्ष) के बीच दिन में लगभग 11:00 बजे झगड़ा हुआ था । इस विवाद के दौरान, बिंदु लाल ने पास में पड़े डंडे से श्याम कुमार के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया। घायल श्याम कुमार को तुरंत सीएचसी पचपेड़वा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर कर दिया। एंबुलेंस से जब श्याम कुमार बलरामपुर की ओर बढ़ रहा था, तब तुलसीपुर के पास उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद बिंदु लाल की मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा। जिसके बाद बिंदु लाल ने शनिवार अपने घर के बगल में स्थित आम के पेड़ से रस्सी के सहारे फासी लगाकर आत्महत्या कर कर लिया ।जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। दोनो परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
वही मामले पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि श्याम कुमार का शव 9 अगस्त को पोस्टमॉर्टम (PM) के लिए भेजा गया था और बिंदु लाल के शव को शनिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस बीच, दोनों परिवारों की ओर से अभी तक थाना पर कोई तहरीर नहीं दी गई है, जिससे मामले की जाँच अभी शुरू नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जाँच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया की तैयारी कर रही है।
संवाददाता हकीम आजाद