Thursday, September 19, 2024
Homeअपना शहरलिव_इन रिलेशन में रहे युवक ने अपनी प्रेमिका महिला को हथोड़ा मार...

लिव_इन रिलेशन में रहे युवक ने अपनी प्रेमिका महिला को हथोड़ा मार कर उतारा मौत के घाट समय व्यूज गौरव प्रजापति

लिव_इन रिलेशन में रहे युवक ने अपनी प्रेमिका महिला को हथोड़ा मार कर उतारा मौत के घाट

समय व्यूज गौरव प्रजापति


कानपुर_ लिव_इन रिलेशन में रहे युवक ने अपनी प्रेमिका महिला को हथोड़ा मार कर उतारा मौत के घाट आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंद नगर पुलिस ने गुजैनी एच _ब्लॉक में महिला की हत्या करने के आरोपी सुरेश को अरेस्ट कर लिया है सुरेश गुजैनी निवासी चार बच्चों की मां के साथ उसके पति की मौत के बाद लिव_ इन में रहता था महिला द्वारा प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने और शादी का दबाव बनाने पर हथौड़ा सर पर मारा और फिर गला रेत कर भाग निकला था इलाज के दौरान लखनऊ पीजीआई में महिला की मौत हो गई

गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एच _ब्लॉक निवासी मधु 40 वर्ष के पति की बीमारी से मौत हो गई थी इसके बाद से वह साथ में काम करने वाले राजमिस्त्री मूल रूप से एमपी छतरपुर के बोगोता के ललौली गांव में रहने वाले सुरेश के साथ अपने घर में ही लिव इन में रहने लगी थी कुछ समय के साथ दोनों की बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा मधु ने सुरेश पर संपत्ति और उसे सामाजिक रूप से शादी करने का दबाव बनाने लगी इस बात से नाराज होकर 20 जुलाई 2024 को सुरेश ने मधु के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किया इसके बाद चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया हालत गंभीर होने पर महिला को हैलट से पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया था जहां पर इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया गोविंद नगर पुलिस ने मामले में सुरेश के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की थी सुरेश मधु का मर्डर करने के बाद से फरार हो गया था गोविंद नगर पुलिस ने आरोपी सुरेश को एम पी स्थित उसके गांव से अरेस्ट कर लिया गोविंद नगर पुलिस ने उसे शुक्रवार दोपहर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments