त्री दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन राजू सुपर गारमेंट के तत्वाधान में किया गया
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_त्री दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन राजू सुपर गारमेंट के तत्वाधान में किया गया आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेडीमेड गारमेंट्स के नाम पर बांस मंडी स्थित थोक बाजार में राजू सुपर गारमेंट एक विश्व स्तरीय गारमेंट बनता जा रहा है राजू सुपर गारमेंट द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के विभिन्न विभिन्न प्रांतो से आए लोगों ने राजू सुपर गारमेंट के बैनर तले प्रदर्शनी लगाई जिसमें दिल्ली, जबलपुर,इंदौर, लुधियाना,नागपुर आदि अनेक प्रदेशों से लोगों ने वहां पर स्टाल लगाए एवं स्टालों में मुख्य अतिथि के रूप में अमित अग्रवाल (ब्लैक जैक), अरिहंत जैन (यंग क्लब), विक्की जैन (यस मैक), मोहित रामपाल (तनिष्क) अमन जैन (फिंकी स्टार) द्वारा अपने स्टाल लगाए गए कल 45 स्टॉल राजू गारमेंट के बैनर तले लगाए गए सभी ने राजू गारमेंट के काम की सराहना की और उनके प्रतिनिधित्व में काम करने की इच्छा जाहिर की इस अवसर पर राजू सुपर गारमेंट के ओनर राजकुमार साहू व उनके सहयोगी महेश साहू, मृदुल साहू, रूपेश साहू,एडवोकेट दुर्गेश साहू ,योगेश साहू ,प्रत्यक्ष साहू आदि लोग उपस्थित रहे