सावन के पवित्र माह में किया गया महा रुद्राअभिषेक एवं विशाल भंडारे का आयोजन
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर_सावन के पवित्र माह में किया गया महा रुद्राअभिषेक एवं विशाल भंडारे का आयोजन जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें सावन का महीना हिंदू धर्म में विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है। इस पवित्र माह में रुद्राभिषेक का अत्यधिक महत्व है। रुद्राभिषेक भगवान शिव की पूजा का एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसमें शिवलिंग पर वैदिक मंत्रों के साथ जल, दूध, घी, दही,
शहद और बेलपत्र आदि अर्पित किए जाते हैं इस पवित्र माह को देखते हुए दैनिक समय व्यूज समाचार पत्र के व्यवस्थापक एवं प्रबंध संपादक मनोज शुक्ला जी ने अपने बसंत विहार, बसंत पार्क स्थित निवास स्थान पर महा रुद्राभिषेक कराया एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से पारिवारिक सदस्य रहे मनोज कुमार शुक्ला श्रीमती इंदू शुक्ला, वैभव शुक्ला,वैदिक शुक्ला एवं सोनू (आलोक र्द्विवेदी) श्रीमती पुन्यजा आदि मुख्य रहे वही कार्यक्रम में हजारों शहर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे एवं भंडारे का प्रसाद चखा एवं बम बम भोले हर हर शंभू के उद्घोषों से पूरा पांडाल गूंज उठा