Thursday, January 23, 2025
Homeअपना शहररामबाग चौराहा पी रोड स्थित वी मार्ट स्टोर में लिटिल सुपरस्टार 2024...

रामबाग चौराहा पी रोड स्थित वी मार्ट स्टोर में लिटिल सुपरस्टार 2024 डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया समय व्यूज समाचार सेवा

रामबाग चौराहा पी रोड स्थित वी मार्ट स्टोर में लिटिल सुपरस्टार 2024 डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_रामबाग चौराहा पी रोड स्थित वी मार्ट स्टोर में शुक्रवार को लिटिल सुपरस्टार 2024 डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया आपको बताते चलें रामबाग चौराहा पी रोड स्थित वी-मार्ट स्टोर में शुक्रवार को लिटिल सुपरस्टार 2024 डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया इस कंपटीशन में बहुत से बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ में अभिभावक भी इस आयोजन से बहुत उत्साहित दिखे प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वर्ग में आयोजित की गई वी-मार्ट के शाखा प्रबंधक स्वप्निल गुप्ता ने बताया जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार विदशी मिश्रा द्वितीय पुरस्कार नामिश गुप्ता ने और तृतीय पुरस्कार झलक गुप्ता ने प्राप्त किया सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार शिवन्या निगम द्वितीय पुरस्कार अनन्या सिंह ने और तृतीय पुरस्कार कांशी गुप्ता ने प्राप्त किया शाखा प्रबंधक ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में वी-मार्ट कंपनी प्रत्येक वर्ष बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करती है सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इस गर्मी में वी-मार्ट का समर कलेक्शन सबसे शानदार और बजट फैडली रहने वाला है वी-मार्ट का यूथ कलेक्शन सबसे अगल और शानदार है जिसमें मुख्य रूप में जींस कलेक्शन, लुक एंड माई बैक,वोवसी फिट आज की युवाओं में बहुत ही ट्रेंडी है लिटिल सुपरस्टार के तहत आगामी प्रतियोगिता का आयोजन 7 जून को होगा जिसमें बच्चे आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments