महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति बउवा टेलीकॉम में संपन्न हुआ विशाल भंडारा एवं ठंडाई वितरण कार्यक्रम
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर,महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति बउवा टेलीकॉम में संपन्न हुआ विशाल भंडारा एवं ठंडाई वितरण कार्यक्रम आपको बताते चलें नौबस्ता थाना क्षेत्र हमीरपुर मेन रोड स्थित बउवा टेलीकॉम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 26,2,2025 दिन बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भंडारे एवं ठंडाई वितरण का कार्यक्रम किया गया वही भंडारे
में खास बात या रही कि यह भंडारा व्रत के लोग एवं बिना व्रत के लोग दोनों ही खा सकते थे क्योंकि इसमें उबले आलू, चना ,मूंगफली के दाना ,काजू ,सेंधा नमक आदि खाद्य सामग्रियों से बना हुआ स्वादिष्ट एवं टेस्टी था एवं ठंडाई में भांग वाली और सादी ठंडाई वितरण की गई वहीं कार्यक्रम आयोजक मुख्य रूप से रहे बउवा टेलीकॉम ओनर अमित गुप्ता, रमन शुक्ला, चंदन शुक्ला, पुत्तू मिश्रा, रिंकू मिश्रा, रामप्रकाश मिश्रा ,राम जी मिश्रा आदि रहे वही इस भंडारे में हजारों शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया