महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शंकर फैब्रिकेटर्स एंड वेल्डिंग वर्क्स की ओर से किया गया विशाल भंडारा
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शंकर फैब्रिकेटर्स एंड वेल्डिंग वर्क्स की ओर से किया गया विशाल भंडारा आपको बताते चलें नौबस्ता मौरंम मंडी मधुलोक चौराहे के पास स्थित शंकर फैब्रिकेटर्स एंड वेल्डिंग वर्क्स में दिनांक 26/2/2025 दिन बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व में अपने प्रतिष्ठान को फूल माला से सजाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर एवं हवन करके भंडारे का प्रारंभ किया गया वही शंकर फैब्रिकेटर्स एंड वेल्डिंग वर्क्स के
ओनर एवं दैनिक समय व्यूज समाचार पत्र के समाचार संपादक शंकर श्रीवास जी ने बताया कि या 2013 से हम लगातार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भंडारा करवाते हैं और साल में दो विशाल भंडारा हम करवाते रहते हैं एक महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर एवं दूसरा विश्वकर्मा पूजा के दिन वही भंडारे का शुभारंभ अपनी छोटी बेटी श्रुति श्रीवास के शुभ हाथों के द्वारा कराया जिसमें मुख्य रूप से रहे शंकर फैब्रिकेटर्स के ओनर एवं दैनिक समाचार पत्र के
समाचार संपादक शंकर श्रीवास, सोहनलाल श्रीनिवास, अजय श्रीवास,सुशील श्रीवास, यशी श्रीवास,अनन्या श्रीवास,श्रुति श्रीवास आचार्य राजीव शुक्ला ,ऋषि बाजपेई, प्रदीप निगम,अनिल बाजपेई प्रधान संपादक एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, पत्रकार प्रदीप कुमार वर्मा, पत्रकार सागर शर्मा,अनिल कुमार सैनी, हेमचंद्र गुप्ता, रोशन सिंह खान, देवी शंकर, विद्यासागर विश्वकर्मा मामा, क्राइम इंचार्ज कानपुर नगर गौरव प्रजापति,सचिव आरके सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे वही भंडारे में हजारों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया