जागृति हॉस्पिटल में 30 तारीख को लगेगा निशुल्क फाइब्रो स्कैन जांच (लीवर की जांच) बिल्कुल मुफ्त
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर,जागृति हॉस्पिटल में 30 तारीख को लगेगा निशुल्क फाइब्रो स्कैन जांच (लीवर की जांच) बिल्कुल मुफ्त आपको बताते चलें नौबस्ता थाना क्षेत्र आवास विकास जागृति हॉस्पिटल में आने वाली 30 जनवरी को फाइब्रोस्कैन जांच (लीवर की जांच) निशुल्क जांच होगी वही शिविर आयोजक डॉक्टर यू एस सिंह एवं डॉक्टर संगीता सिंह जी ने बताया कि फाइब्रो स्कैन जांच लीवर की जांच शिविर लगाया गया है जो अगर बाहर कहीं कराते हैं तो लगभग 3 हजार रुपए का खर्चा आता है वही हमारे जागृति हॉस्पिटल में 30 तारीख दिन बृहस्पतिवार को निशुल्क कैंप लगाया गया है अगर आप 10 बजे से लेकर 2 बजे तक आप आते हैं तो आपकी निशुल्क जांच की जाएगी जिसका रजिस्ट्रेशन चल रहा है आप आकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फोन के माध्यम से भी करा सकते हैं