Friday, February 7, 2025
Homeअपना शहर76वां गणतंत्र दिवस कविता एवं केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज में धूमधाम...

76वां गणतंत्र दिवस कविता एवं केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया साथ ही लगी विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला समय व्यूज समाचार सेवा

76वां गणतंत्र दिवस कविता एवं केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया साथ ही लगी विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला



समय व्यूज समाचार सेवा


कानपुर,76वां गणतंत्र दिवस कविता एवं केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया आपको बताते चलें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कविता एवं केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी, बाल मेला एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया।


ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातः 9 बजे संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री पवन दीक्षित एवं मंडल अध्यक्ष श्री सुमित कश्यप विद्यालय के संस्थापक/ प्रधानाचार्य श्री के .के बाजपेई, वरिष्ठ नागरिक के रूप में श्री शिव बाबू सिंह, विद्यालय सचिव श्रीमती शशि कांति वाजपेई के अलावा सम्मानित क्षेत्रीय नागरिक गण एवं शिक्षक, शिक्षकाओं की उपस्थिति रही। मंच के माध्यम से बच्चों ने राष्ट्र प्रेम एवं देशभक्ति सेओतप्रोत कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण कर आए हुए समस्त अतिथियों एवं पूरे सदन को सम्मोहित कर लिया

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले विद्यार्थियों में से आयुषी, उर्वशी, पूर्वी, संध्या, शुभ, अंशिका, वंशिका, भावना,शिक्षा, आयुष, ऋषभ, सुधांशु, आर्यन, प्रखर, देव, विकास, श्रुति, निया, सौम्या, वैष्णवी, सिद्धि, जानवी, मोहिनी,साक्षी, रुचि, भूमि, गौरी, प्रिया, प्रियांशी, अनन्या, राधा, सृष्टि, प्रीति, तान्या, लक्ष्मी, नेहा,साक्षी, गुन, कृतिका, तृषा,आराध्या, अंशिका,

प्रियांशी, आराध्या, अंजना, अंतरा, दिव्यांशी, दीपावली, आयुषी, सृष्टि, सोनाक्षी, शिखा,कामिनी, कौशिकी, वैष्णवी, साक्षी, ज्योति, सोनाक्षी,राधा, अनुभूति, दिव्यांशी, रौनक, पलक, वैष्णवी,स्वरा, निधि, श्रीजी, प्रिंसी, गौरी, रिया, आंचल, निशांत, ऋषभ, बलराम, शिवम, देवांश, यीशु, राज हंस अर्जुन हैप्पी विष्णु कृष्णा प्रियांशु नितिन युवराज अक्षय अदिति गौरी,रिमझिम, परी, आकाश,

अभी, निहाल, हर्ष, वेदांश, वेदांत, कायरव, पथ, अवनीश, मूसा, खुबेब, दिव्यांश, प्रिंस, आदर्श, जय, रौनक, गौरव, अथर्व, आराध्या, लक्ष्मी, साक्षी, वंशिका, शिवन्या, सार्थक, अंशुमन, प्रथम, प्रांशु, नितेश, अभिषेक, निखिल, रजत, प्रज्ञा,अदिति, दिव्यांशी, निधि,अवनी, आकांक्षा, अंशु, अंश, आकाश, शिवम, युवराज, चंद्राकर, प्रभात, तन्मय, देवांश,अभिषेक, अनुभूति, नैना, अंजलि, आराध्या, साधना, आरती, वैष्णवी, काव्या , राधा, प्रांसी, गरिमा, वान्या, तान्या,मान्या, अनुभवी, इंदु, प्रगति, अंशिका, रिया, स्नेहा,कामिनी, सृष्टि, आशी एवं *बाल मेला में भाग लेने वाले बच्चे* नितिन, यश, शिवम, अभिषेक, राज, प्रतिभा, काजल, निखिल, वैभव, सूरज, आर्यन, प्रखर, माही, भावना, शिक्षा,

कनक, आयुषी, अभय, आलोक,आशीष, आयुष, ऋषभ, कृष्णा, अक्षय, युवराज, यीशु, नितिन, प्रिंस, दिव्यांशी, राधा, अनिकेत, दिव्यांश, शिवांश, आदर्श,अभिषेक, हर्षित, कृष्णा,दीपाली, मुकुल, शिवम, सत्यम, प्रबल, विपिन, सुमित,युगांक, नमन, नैना, राधा, हिमांशु, राज, हैप्पी, अर्जुन, अंश, अर्पित, देवांश, निशांत, बलराम *एवं विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चे* आकाश, अंशु, अंश, युवराज, चंद्राकर, शिवांश दीपाली, आशु, अंश, युगांक, शिवम, विपिन, लकी, आर्यन, प्रखर, कृष्णा, युवराज, दिव्या, श्रद्धा आदि रहे। तीनों विधाओं के प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा महाकुंभ ट्रॉफी देकर

सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के इस महोत्सव में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शिवराम सिंह, असिस्टेंट सेल टैक्स कमिश्नर नितेश त्रिपाठी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी मिश्र, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह भदौरिया, जागृति हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. यू .एस सिंह, मन्नत हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मनीष सचान, गायत्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर वी. के साहू, महिला आयोग उत्तर प्रदेश सरकार की सदस्य श्रीमती पूनम द्विवेदी, शिक्षक नेता श्री वेणु रंजन भदोरिया, श्री परमानंद शुक्ला, श्री दुर्गेश चौहान, वरिष्ठ नेता श्री रामकुमार द्विवेदी, समाजसेवी श्री पंकज तोमर, श्री विकास तिवारी “विक्की” श्री जेपी मिश्रा, श्री रमेश सिंह सेंगर, श्री शिवकुमार तिवारी, श्री राजू अकेला, विकास तिवारी, नागरिक जनकल्याण सेवा समिति, बर्रा के संरक्षक श्री इंद्र मनोहर मिश्र, विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं के अतिरिक्त भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिधा,लक्षणा एवं व्यंजना ने किया। विद्यालय के संस्थापक /प्रधानाचार्य श्री के के बाजपेई “भारतीय”ने आए हुए सभी अतिथियों का साल, पगड़ी एवं मोमेंटो देकर का स्वागत किया। श्रीमती अंजलि मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments