22वां अधिष्ठापन समारोह में अध्यक्ष दीपाली व सचिव स्वाति बनाई गई
समय व्यूज/संवाददाता
कानपुर। जेसीआई लावण्या ने शुक्रवार को 22वां अधिष्ठापन समारोह किया संपन्न। जिसमें जेसी दीपाली मिश्र क्लीफर्ड को अध्यक्ष एवं जेसी स्वाति दीक्षित को सचिव मनोनीत किया गया। दीपाली मिश्रा क्लीफर्ड ने जेसी अनुराधा जैन की अनुग्रह में शपथ ली और पूर्व अध्यक्ष नीतू शुक्ला ने कॉलर एक्सचेंज कर दीपाली को कार्यभार सौंपा।कार्यक्रम में शहर की सुप्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट व एस्थेटिक फिजिशियन डॉ,शीना पाण्डेय मुख्य अतिथि एवं जोन प्रेसिडेंट जेसी पूर्व जोन अध्यक्ष अभिनव गुप्ता और कानपुर की सुप्रसिद्ध समाज सेविका डॉ संजीवनी विशिष्ट अतिथि नीतू शुक्ला ने गत वर्ष का ब्योरा अपनी एनुअल रिपोर्ट दिया। अध्यक्ष 2028 दीपाली क्लीफर्ड ने आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विवरण दिया। इस अवसर पर अपनी नवनिर्मित टीम से भी अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन जेसी नित्या चावला और जेसी सोनल पांडे ने किया। सचिव स्वाति दीक्षित ने अंत में धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रश्मि जैन, रश्मि श्रीवास्तव, आद्या, शेफाली, अंशिता, पूजा, शिविका अनुभूति राशि ज्योति हर्षा हेमा, मनीषा सिंह, श्वेता ऋतु, प्रतिभा, निधि, मनीषा, रिचा, ख्याति आदि लोग उपस्थित रहे।