Friday, February 7, 2025
Homeअपना शहरगंजेश हाइट्स का चेयरमैन विजय कपूर ने किया भव्य उदघाटन समय...

गंजेश हाइट्स का चेयरमैन विजय कपूर ने किया भव्य उदघाटन समय व्यूज/संवाददाता

गंजेश हाइट्स का चेयरमैन विजय कपूर ने किया भव्य उदघाटन

समय व्यूज/संवाददाता

कानपुर। आर्य नगर स्थित गैंजेस क्लब परिसर में गजेश हाइट्स का विधिवत् शुभारम्भ क्लब के चेयरमैन विजय कपूर के द्वारा सम्पन्न किया गया। उद्घाटन अवसर पर क्लब के सदस्य एवं उनके पारिवारी जन उपस्थित रहे। क्लब के चेयरमैन विजय कपूर ने उपस्थित जनों का स्वागत किया। एवं जानकारी दी कि हमने क्लब के सदस्यों से वादा किया था की हम क्लब को प्रतिदिन नयी ऊचाइयों में लेकर जायेंगे। उसी कड़ी में हम लोगो ने आप लोगों के लिए इस गजेश हाइट्स को खोला है जिससे हमारे क्लब के सदस्य अपने परिवार सहित बैठ सकेंगे। उन्होंने बताया की लाउन्ज में 50 लोंगो के बैठने की व्यवस्था है गजेश हाइट्स में सदस्य परिवार के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। इस मौके पर क्लब के आन०जन० सेक्रेट्री नवीन मल्होत्रा, अरूण वाधवा, प्रीतम मल्होत्रा, संदीप सिंह अनूप जैन, डीसी अहूजा, कार्तिक कपूर, श्रीमती रमन कपूर सदस्य प्रबन्ध समिति के अतिरिक्त क्लब के जनरल मैनेजर मोहित अवस्थी उपस्थित रहे।.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments