मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर”मैसर्स नारायण पेट्रोल पंप एवं सीएनजी पंप में किया गया विशाल खिचड़ी भोज
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर”मैसर्स नारायण पेट्रोल पंप एवं सीएनजी पंप में किया गया विशाल खिचड़ी भोज आपको बताते चलें हनुमंत विहार थाना क्षेत्र हमीरपुर मेंन रोड स्थित मैसर्स नारायण पेट्रोल पंप एवं सीएनजी पंप में दिनांक 14/1/2025 दिन मंगलवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें हजारों राहगीरों एवं आए हुए पंप के
ग्राहको ने गरमा गरम खिचड़ी का प्रसाद चखा जिसमें मुख्य रूप से रहे पेट्रोल पंप एवं सीएनजी पंप ओनर श्री किशन सिंह, शिव प्रताप सिंह उर्फ़ शिवा भैया, विष्णु सिंह, परमेश सिंह, संजय सिंह, मनोज मिश्रा, शिव तिवारी,जय श्रीवास्तव, आदर्श, प्रदीप वर्मा एवं समस्त पंप स्टाफ आदि उपस्थित रहे वही हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया