महाराजा बिजली पासी जन्मोत्सव एवं नव वर्ष 2025 के आगमन पर विशाल बहुजन सम्मेलन एवं भंडारे का हुआ आयोजन
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_महाराजा बिजली पासी जन्मोत्सव एवं नव वर्ष 2025 के आगमन पर विशाल बहुजन सम्मेलन एवं भंडारे का हुआ आयोजन आपको बताते चले दिनांक 12/1/2025 दिन रविवार को रिलायंस पेट्रोल पंप के बगल में रमईपुर मैदान में वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी जनकल्याण समिति के द्वारा महाराजा बिजली पासी जन्मोत्सव एवं नव वर्ष 2025 के आगमन पर विशाल बहुजन सम्मेलन एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रहे माननीय बैजनाथ रावत जी अध्यक्ष अनुसूचित जाति (जनजाति आयोग उ. प्र. सरकार),भवननाथ पासवान डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष ,राम लखन रावत जी आदि मुख्य रहे वही कार्यक्रम का आयोजन महाराजा
बिजली पासी की प्रतिमा पर पुष्पहार एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई वही आए हुए मुख्य अतिथियों एवं वक्ताओं ने महाराजा बिजली पासी के जीवन में प्रकाश डालते हुए आए हुए समाज के लोगों को बताया कि महाराजा बिजली पासी बिजनौर व अवध के 12 किलो के कहे जाने वाले बिजली पासी महाराजा वीर शिरोमणि थे महाराजा सुहेलदेव पासी जिन्होंने 16बार सैयद खालार बज ने अयोध्या राम मंदिर में आक्रमण करने के बाद 17वीं बार जब वह आया तब वह बहराइच में युद्ध में मार दिया तथा अयोध्या
राम मंदिर को बचाया डाल मऊ के रहने वाले राजा महाराजा डल लखनऊ के महाराजा लाखन पासी, वीरांगना उषा देवी आदि पूर्व महाराजा रहे है साथ ही साथ ही समाज के लोगों को समाज के प्रति एकजुट रहने की बात कही एवं कहा कि आप लोग एक वक्त खाना ना खाएं पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए जिससे उनका
भविष्य बन सके वही कार्यक्रम आयोजक रहे वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासवान जी (के.डी. बाबा)एवं उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार (कुमार हॉस्पिटल) वही बैजनाथ रावत जी अध्यक्ष अनुसूचीत जाति जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश सरकार जी से बात करने पर बताया कि पासी समाज का बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है 1134 से लेकर 1196 तक पासी शासन रहे हैं और देश की आजादी में पासी समाज का बड़ा ही योगदान है वीरांगना ऊदा देवी 1857 में अंग्रेजों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुई 26 अंग्रेजों ने उन्हें मारा था इसलिए पासी समाज का देश की आजादी में बड़ा योगदान है सोहेलदेव पासी जब अंग्रेज अयोध्या जा रहे थे तब उन्होंने बहराइच में रोकने का काम किया था इसलिए पासी समाज का गौरवशाली इतिहास है वही महाराजा बिजली पासी की जयंती कानपुर में मनाई गई जिसके लिए कार्यक्रम आयोजकों को हम धन्यवाद देते हैं वही कार्यक्रम आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासी एवं उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र कुमार जी से बात करने पर बताया की महाराजा बिजली पासी जी की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई है एवं समाज को एकजुट करने का आवाहन किया गया है साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने समाज को एकजुट रहने को एवं शिक्षित होने को कहा साथ कहा
कि हम अपनी पार्टी की ओर से कहां की अगर कोई भी बेटी पढ़ने में असमर्थ है हमसे संपर्क करें एवं जो मां-बाप गरीब असहाय हैं और बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे हैं वह भी हमसे आकर
संपर्क करें हम उन बहन बेटियों का विवाह अपनी संस्था की ओर से करेंगे वहीं उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र पासवान जी ने कहा कि जो गरीब असहाय लोग बीमार है वह हमारे कुमार हॉस्पिटल में आकर निशुल्क इलाज कर सकते हैं जिसमें मुख्य रूप से रहे महाराजा बिजली पासी जन कल्याण समिति अध्यक्ष खागल पासी आर्मी चीफ, उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार, महामंत्री एड.अखिलेश गौतम, कोषाध्यक्ष मनमोहन पासी, सचिव विपिन कुमार पासी, उप सचिव डॉक्टर पिंटू पासी, संयुक्त मंत्री लक्ष्मण पासी (विधायक), राजकुमार, चंद्रपाल, शिवराम, कुलदीप पासी, अजय पसी (मामा), शिवा पासी, रामगोपाल, भगत पाल ,सूरज पासी, दामोदर, कृष्णा, शिवकुमार, लालाराम, सिपाही लाल, मूलचंद,संजय चौधरी, गुड्डू ,रामकुमार, चंद्रपाल ,सुरेश, संजय, विजय, राज ,सुरेश ,जगदीश आदि पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे वही कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित रहे एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया