*विवेकानंद संस्थान का वार्षिक उत्सव संपन्न।*
सुहैल आफताब,समय व्यूज,कानपुर।
दिनांक 05जनवरी 2025 दिन रविवार को विवेकानन्द क्लासेस का वार्षिक उत्सव 2025 समारोह शिवाय पैलेस, अफीम कोठी, कानपुर में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ । तत्पश्चात विवेकानंद क्लासेस के द्वारा सरस्वती वंदना, नृत्य गायन, एवं छात्रों के लिए प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम में वर्ष 2021–22, 2022–23 तथा 2023–24 के सभी मेधावी छात्र/छात्राओं शुभी सिंह (93%), समदृश्य गुप्ता (92%) तथा उज्जवल केसरवानी (89%) आदि को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. हेमंत मोहन, डॉ. आरती मोहन, श्रीमती रमा उप प्रधानाचार्या, महबूब खान ,चीफ एडिटर कानपुर टुडे, अलीम सर डायरेक्टर, द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट एवं शराफत खान उपस्थित रहे । साथ ही विवेकानन्द क्लासेस के श्री ओम प्रकाश गुप्ता, श्री विष्णु गुप्ता, अंकित बाजपेई, अनिल सर,आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, श्री योगेश त्रिपाठी, श्री विशाल सर, श्री सिद्धार्थ सर, श्री आलोक सर आदि का सम्पूर्ण सहयोग रहा।