मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशा अनुसार सीएससी श्रीदत्तगंज का औचक निरीक्षण किया गया!
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
*बलरामपुर* आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश अनुसार सीएससी श्रीदत्तगंज औचक निरीक्षण किया गया! निरीक्षण के दौरान आर बी एस के के डॉ. तैयबा, डॉ के के शुक्ला , डॉ प्रतिभा यादव, ए नम झींका deviअनुपस्थित पाए गए और RBSK टीम का मोमेंट रजिस्टर भी अधीक्षक के कमरे में नहीं पाया गया!इस पर आरबीएसके नोडल डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गई और कार्रवाई के लिए कहा गया! साथ में अधीक्षक डॉ अनुराग पाण्डेय और डी आई ई सी मैनेजर मौके पर मौजूद रहे!
संवाददाता हकीम आजाद