जनपद में चलेगा 100 दिवसीय स्पेशल टीबी कैंपेन अभियान ।
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
बलरामपुर। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में 100 दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद में 100 दिवसीय स्पेशल टीबी कैंपेन चलाया जाएगा।अभियान के दौरान संदिग्ध रोगियों को पहचान की जाएगी। पहचान के बाद जांच और रोग की पुष्टि होने पर तत्काल उपचार शुरू किया जाएगा। इस अभियान में धर्म गुरुओं के सहयोग पर जोर दिया जाएगा। धर्म गुरुओं के साथ ही समाज के प्रतिष्ठित लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा ताकि उनके द्वारा आगे बढ़ाए गए संदेश का आम जनमानस पर असर हो। लोग उनकी बात मानते हुए जांच के लिए आगे आएं। सीएमओ ने कहा कि कई लोग इस डर से टीबी की जांच नहीं कराते कि जांच में टीबी आ गई तो क्या होगा। उनका ऐसा सोचना गलत है। टीबी की पहचान जितनी जल्दी होगी, उपचार उतना आसान होगा। टीबी का उपचार पूरी तरह नि:शुल्क होता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेषकर सबसे असुरक्षित समूहों के लिए निदान और उपचार की आवश्यकता एवं सेवाओं को मजबूत बनाना है। इनमें दूरदराज और वंचित क्षेत्रों में रहने वाले लोग, हाशिए पर रहने वाले समुदाय तथा मधुमेह, एचआईवी और कुपोषण जैसी सह-रुग्णता से पीडि़त व्यक्ति शामिल हैं। यह अभियान सौ दिनों तक जारी रहेगा। इसमें आशा सहित सभी लोगों की सहभागिता रहेगी, ताकि कोई जांच से छूट न सके। इस अभियान जिनकी अवस्था 60 साल से ऊपर है। शराब पीने वाले और ध्रूमपान करने वालों को ट्रेस किया जाएगा। इनका सैंपल लेकर जांच होगी। अगर कोई भी व्यक्ति टीबी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आता है उसके संपूर्ण उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी , डीपीसी अविनाश विक्रम सिंह,महेंद्र शुक्ला, सूर्यमणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता हकीम आजाद