Thursday, January 23, 2025
Homeअपना शहरसनशाइन पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय क्रिसमस प्लूजा का हुआ समापन ...

सनशाइन पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय क्रिसमस प्लूजा का हुआ समापन समय व्यूज/संवाददाता

सनशाइन पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय क्रिसमस प्लूजा का हुआ समापन

समय व्यूज/संवाददाता

कानपुर। क्रिसमस प्लूजा में दूसरे दिन भी सनशाइन स्कूल में बच्चों व बड़े लोगों ने खूब मज़ा किया। मेले में गुरुवार को भी काफी चहल पहल थी और किसी का जोश थमने का नाम नहीं ले रहा था। आज का आकर्षण कठपुतली का नाच था। दिल्ली से विशेष आए कलाकार की नचाई हुई कठपुतलियों के सब ही लोग दीवाने हो गए। घुड़सवारी, कुम्हार की चाक और रस्साकसी ने छोटे बच्चों को खूब मोहा। इतनी संस्कृतिक गतिविधियां और रोमांचक खेलों के बीच बस सबका एक ही सवाल था कि ये मेला फिर कब आएगा । क्या छोटे क्या बड़े सबने सच्चे रूप में अपना बचपन इस मेले में जिया वही बड़े लोग तो मानो जैसे अपने पुराने दिनों में खो से गए।विद्यालय के निर्देशक श्री निर्मल तिवारी ने सभी बच्चों को अपने सादगी भरे बचपन की दास्तान सुनाई और बच्चों को बताया कि सादगी और सच्चाई में बड़ा सुख है अतः हमें हमेशा निश्चल मन से सदा जीवन जीना चाहिए। प्रधानाचार्या श्रीमाती पूजा गुप्ता ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया । उनकी मुहिम ‘ थ्रो योर गार्बेज इन द बिन एंड गेट अ गिफ्ट् ‘ की लोगों ने बहुत सराहना की क्योंकि बच्चे और बड़े दोनों ही कूड़ा कूड़ेदान में डाल कर गिफ्ट लेने के लिए लालायित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments