सामूहिक विवाह समारोह में अति निर्धन चार जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न
समय व्यूज/संवाददाता
कानपुर। महाराजा बिजली पासी की जयन्ती के अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह एवं पासी महा सम्मेलन बुधवार को रमेश ट्रेडिंग कम्पनी सकरापुर मैदान नौबस्ता में आयोजित किया गया। जिसमें समिति के (अध्यक्ष) ने कहा कि समाज में दहेज रूपी कुरीतियों को दूर करने के लिए गरीबो की दयनीय स्थिति को देखते हुए विवाहित जोडो बबलू संग गुड्डन, आकाश संग नीतू, तन्नू संग काजल, व आदित्य संग रागिनी आदि चार जोडो का विवाह कराया गया। जिसमें वर वधू को आर्शीवाद के साथ गृहस्थी का सामान आलमारी, बेड, बक्सा, रजाई, गद्दे, तकिए, बर्तन आदि सामान उपहार स्वरूप समिति ने देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और समस्त बारातियों को खाने की व्यवस्था की गयी। सभी जोडो की बिदाई की गयी। समारोह में अशोक पासवान, राजेश्वर सिंह, दीपक कुमार, दीपू, श्याम मिश्रा, अलका सिंह, रामबाबू पासी, गौरीशंकर, विजय कुशवाहा, दिनेश यादव, मोहित पासी, संदीप राजपूत, हर्षदीप, लक्ष्मीनारायण आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।