क्रिसमस डे पर विशेष प्रार्थना के साथ आराधना सभा आयोजित की गई
समय व्यूज/संवाददाता
कानपुर। पनकी कल्याणपुर स्थित असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च पनकी में भी क्रिसमस डे पर विशेष प्रार्थना सभा कर आराधना सभा आयोजित की गई, इस सभा में प्रीस्ट इंचार्ज ई.जे.सिंह ने परमात्मा के गुणों का बखान किया एवं बताया कि प्रभु यीशु मसीह ने इस दुनिया में पाप में फंसे हुए मनुष्य को नाश करने नहीं बल्कि मनुष्य का उद्धार करने के लिए जन्म लिया था। क्रिसमस आराधना में प्रभु यीशु मसीह के आनंद से भरकर लोगों ने आराधना की। प्रभु यीशु मसीह के गीत गाए गए,उनके वचन पादरी की ई.जे. सिंह ने सभी को सुनाएं। लघु नाटिका भी आयोजित करने के साथ ही डिपिक्शन का भी आयोजन किया गया। आराधना अवसर पर पास्टर मोहित सिंह पास्टर शेर बहादुर पास्टर अनिल सिंह पास्टर मधु राव,लता सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।