एस के जनकल्याण समिति व डॉली वेलफेयर समिति के द्वारा दिव्यांगों को पूर्व मंत्री द्वारा उपकरण किए गए वितरण
समय व्यूज/संवाददाता
कानपुर। विश्वदिव्यांग दिवस के उपलक्ष में डाली वेलफेयर सोसाइरी एवं एस०के० जन कल्याण समिति के तत्वावधान में नीलिमा कटियार विधायक, कल्यानपुर विधान सभा के कर कमलों द्वारा दिव्यांग जनों को दिव्यांग उपकरण २ व्हील चेयर, 08 वैशाखी 02 ब्लाइन्ड स्टिक, एक कान की मशीन तथा 100 कम्बल पूर्व विधायक कैबिनेट मंत्री प्रेमलता कटिहार के द्वारा वितरित किए गये। पूर्व विधायक मंत्री ने दिव्यांगों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार दिव्यांगों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे दिव्यांग जन लाभान्वित हो रहे हैं। एसके, जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने बताया कि वर्ष 2005 से समिति हर वर्ष दिव्यांग उपकरण, शाल एवं कम्बल वितरित करती चली आ रही है एवं डाली वेलफेयर सोसाइटी के मो, नफीस जो स्वयं 80% विकलांग के मार्गदर्शन एवं आर्थिक सहयोग से ही प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित हो पा रहे हैं ईश्वर उन्हें लम्बी उम्र व हस्टपुष्ट बनाए रखे। दिव्यांग जन उनके इस पुण्य कार्य से हदय से आभारी हैं इस अवसर पर अब्दुल वाहिद, मो, नफीस, एस, जहाँ मो, नसीम, योनीका, सुमन कश्यप, बविता सिंह, मनोज कुमार, राजीव शुक्ला आदि सैकड़ों दिव्यांग उपस्थित थे।