Thursday, January 23, 2025
Homeअपना शहरअवध सम्राट महाराजा बिजली पासी 12 किलो के मालिक लखनऊ परिक्षेत्र के...

अवध सम्राट महाराजा बिजली पासी 12 किलो के मालिक लखनऊ परिक्षेत्र के स्वामी कहे जाने वाले 12वीं सदी के शक्तिशाली शासक महाराजा बिजली पासी की जयंती के उपलक्ष में हजारों पासी समाज के लोग पहुंचे लखनऊ

समय व्यूज समाचार सेवा

लखनऊ_अवध सम्राट महाराजा बिजली पासी 12 किलो के मालिक लखनऊ परिक्षेत्र के स्वामी कहे जाने वाले 12वीं सदी के शक्तिशाली शासक महाराजा बिजली पासी की जयंती के उपलक्ष में हजारों पासी समाज के लोग पहुंचे लखनऊ आपको बताते चलें 25 दिसंबर को महाराजा बिजली पासी जयंती पर महाराजा बिजली पासी जिन्हें बिजनौर (अब लखनऊ के पास एक छोटा शहर)की स्थापना का श्रेय दिया जाता है एक प्रबुद्ध शासक थे जिन्होंने अपनी स्थिति को मजबूत किया और बिजनौर के क्षेत्र में भूमि के एक बड़े पथ पर अपना शासन स्थापित किया जैसा की 18वीं और 19वीं शताब्दी के ब्रिटिश गजेटियर में दर्ज किया गया है|

वह पृथ्वीराज चौहान के समकालीन थे और पासियों के शक्तिशाली राजा थे जिनके 12 किलो थे जिनकी लड़ाई कन्नौज के राजा जयचंद और उनके सेनापति आल्हा ऊदल से हुई अवध गजेटियर के अनुसार इनका युद्ध 1148 ईस्वी में किसी विदेशी आक्रांता काजी आदम से भी हुआ था

ऐसे महान शक्तिशाली शासक जिनके बदौलत देश धर्म की रक्षा सुरक्षा हुई आज 25 दिसंबर को उनकी जयंती के उपलक्ष में कानपुर के पहाड़पुर बिनगवां से शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के तमाम पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण कर धूमधाम से मनाई जिसमें मुख्य रूप से रहे शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासी, डॉक्टर योगेंद्र कुमार पासी उपाध्यक्ष, एडवोकेट अखिलेश गौतम महामंत्री, सूरज पासी सचिव,लक्ष्मण पासी विधायक, सूरज बचान पासी महामंत्री, मुन्नालाल पासी, नितिन पासी, दीपू ,कल्लू पासी, अजय पासी, अंकित पासी, मुन्ना पासी ,शिवा , मनमोहन पासी कोषाध्यक्ष, आदि सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments