सुहैल आफताब,समय व्यूज।
कानपुर,विजयनगर के रघु शीला गेस्ट हाउस के निकट AURA Trust द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 60 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सर्दियों में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां वितरित करना एवं जांच प्रदान करना था।शिविर की अध्यक्षता डॉ. अमरीन फातिमा ने की। उन्होंने सर्दी-जुकाम, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों पर चर्चा की। शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच, दवाइयां और डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इस आयोजन में सौम्या बाजपेई, कंचन, कुणाल नारायण (डायग्नोस्टिक), कमल (GHR फार्मा), रियाज, अमन, और आदित्य सहित विशेषज्ञों की टीम ने अहम भूमिका निभाई।डॉ. फातिमा ने कहा, स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है, सर्दियों में सावधानी रख के और समय पर जांच कराने से बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने AURA Trust द्वारा देशभर में किए जा रहे स्वास्थ्य अभियानों पर भी प्रकाश डाला। AURA Trust ने यह शिविर समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया। इस पहल को स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों से भरपूर सराहना मिली।