Thursday, January 23, 2025
Homeअपना शहरबलरामपुर में पंखे से लटकता मिला युवक का शव:पिता बोले खाना खा...

बलरामपुर में पंखे से लटकता मिला युवक का शव:पिता बोले खाना खा कर बेटा सोने गया था क्या हुआ क्यों किया नहीं पता, मृतक की हुई थी दो शादी दोनों पत्नियों का रो रो कर है हाल बेहाल *समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

बलरामपुर में पंखे से लटकता मिला युवक का शव:पिता बोले खाना खा कर बेटा सोने गया था क्या हुआ क्यों किया नहीं पता, मृतक की हुई थी दो शादी दोनों पत्नियों का रो रो कर है हाल बेहाल

*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

बलरामपुर में गुरुवार देर रात पंखे से लटकता हुआ एक मिनट का शव मिला है उसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक युवक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।भाइयों में सबसे बड़ा था जिसने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना बलरामपुर के थाना हरैया क्षेत्र के देवपुरा गांव का है जहां पर गुरुवार देर रात एक युवक पंखे से लटका मिला है। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे है जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। मामले पर मृतक के पिता राम जागे सैनी ने बताया कि बेटा राम निवास सैनी (28) ने गुरुवार की रात कमरे को अंदर से बंद कर लिया और इसके बाद पंखे से साड़ी का

फंदा गले में डाल कर लटक गया। वही जब परिजनों को शक हुआ तो पिता राम जागे सैनी व अन्य परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर कमरे में गए तो देखा कि रामनिवास पंखे से लटका हुआ था जिसे नीचे उतार कर निजी वाहन से सीएचसी शिवपुरा ले गए जहां पर चिकित्सक डॉ. प्रणव पांडेय ने राम निवास को मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक युवक की दो शादी हुई थी। जिसमें एक पत्नी का नाम सुनीता व दूसरी पत्नी का नाम मीना है।प्रधान प्रतिनिधि बालक राम यादव का कहना है कि मृतक ने दो माह पहले एक पत्नी रहते हुए दूसरी पत्नी से प्रेम विवाह किया था।उसकी पहली पत्नी से एक बेटा छह वर्ष का है। युवक मृतक अपने परिवार के भाइयों में सबसे बड़ा था। दोनों पत्नियां, 6 वर्षीय बेटा और माता पिता का रो रो कर हाल बेहाल है।
माता – पिता बेटे की मृत्यु हो जाने के गम से बेसुध हैं। पूरे परिवार में मातम पचरा हुआ है।

इस मामले के संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना हरैया अभिषेक सिंह का कहना है कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।


संवाददाता हाकीम आजाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments