समय व्यूज समाचार सेवा
फतेहपुर_मऊ देव पिपो का बनता है पुल वह भी नहीं हुआ अभी तक चालू जनता त्रस्त आपको बताते चलें फतेहपुर मऊ देव से 5 किलोमीटर दक्षिण यामुना में बारा घाट में हर वर्ष पिपो का पुल शासन प्रशासन द्वारा बनाया जाता है जो की 15 जून तक चलता है इसके बाद बरसात में बंद कर दिया जाता है जिसके बाद अक्टूबर में दोबारा फिर से चालू कर दिया जाता है वही इस वर्ष अभी दिसंबर तक भी पुल चालू नहीं हुआ जिससे क्षेत्रीय जनता वह राहगीर काफी परेशान है वहीं सरकार को इस और गंभीरता से ध्यान देना चाहिए जिससे पुल बन सके और ग्रामीणों का आवागमन चालू हो सके