Thursday, January 23, 2025
Homeअपना शहरनिष्प्रोज्य फूलों से अगरबत्ती बनाएगी नगर पालिका नगर पालिका ने...

निष्प्रोज्य फूलों से अगरबत्ती बनाएगी नगर पालिका नगर पालिका ने शुरू की कवायद,बनाई गई रणनीति *समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

निष्प्रोज्य फूलों से अगरबत्ती बनाएगी नगर पालिका

नगर पालिका ने शुरू की कवायद,बनाई गई रणनीति

*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

बलरामपुर। शहर के धार्मिक स्थलों,शादी घरों व अन्य प्रतिष्ठानों से निकलने वाले निष्प्रोज्य फूलों से अब पालिका अगरबत्ती बनाएगी। इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि धार्मिक स्थलों व शादी घरों में होने वाले कार्यक्रमों में लोग फूलों का उपयोग करते हैं। मंदिरों में भगवान को चढ़ाने के लिए फूलों की माला खरीदी जाती है,जबकि अन्य कार्यक्रमों में फूलों का मंडप तैयार किया जाता है। कार्यक्रम के बाद इन फूलों को फेंक दिया जाता है। इससे गंदगी होती है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन ने अब एक नई पहल की है। पालिका ने शासन से मिलने वाले 15 वें वित्त आयोग से करीब एक लाख रुपए की कीमत से मशीन खरीदने का निर्णय लिया है। ऐसे में निष्प्रोज्य फूलों से अगरबत्ती बनाई जाएगी।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में नगर पालिका प्रशासन शहर में मंदिरों,मैरेज हाल व अन्य स्थानों से उपयोग होने के बाद निष्प्रोज्य फूल मालाओं को पालिका कर्मियों की मदद से इकट्ठा करेगा। इसके बाद फूलों को सूखने के लिए रखा जाएगा। फूलों को पूरी तरीके से सूखने के बाद पालिका द्वारा खरीदी गई मशीन में डालकर अगरबत्ती बनाया जाएगा। इसके पहला फायदा यह होगा कि पालिका के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी,जबकि निष्प्रोज्य फूलों से होने वाले कूड़े का निस्तारण की समस्या भी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।
नगर पालिका परिषद के ईओ लालचंद्र मौर्य ने बताया कि फूलों से अगरबत्ती बनाने की मशीन का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही मशीन की खरीदारी करके अगरबत्ती बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।


संवाददाता हकीम आजाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments