Monday, December 9, 2024
Homeअपना शहरबलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी के दौरान हत्या की सनसनी खेज घटना का...

बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी के दौरान हत्या की सनसनी खेज घटना का किया गया सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर अभियुक्त गिरफ्तार *समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी के दौरान हत्या की सनसनी खेज घटना का किया गया सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनाँक 13/11/2024 को वादी मुकदमा अखिलेश बहादुर सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी निबोरिया सुदर्शनजोत थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर द्वारा थाना महाराजगंज तराई पर एक तहरीर दी गई, जिसमें वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि दिनांक 12/13.11.2024 की रात्रि करीब 12.30 से 1.00 बजे के बीच कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा सीढ़ी लगाकर घर में घुसकर अल्मारी तोड़कर जेवरात, रुपया एवम् रिवाल्वर चुरा कर ले गए एवम् मेरी माता जी उम्र करीब 70 वर्ष का गला दबा कर हत्या कर दी जिसके संबंध में थाना महराजगंज तराई पर मु0अ0सं0 148/24 धारा-103,307,331,331(8) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व इस सनसनी खेज घटना के सफल अवानरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (उ0) योगेश कुमार के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी ललिया ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में 05 टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए थे जिसके क्रम में आज दिनांक 17.11.2024 को जरिए मुखबिर पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में चोरी व हत्या की घटना थाना महराजगंज तराई में कारित करने वाले वांछित अभियुक्त नेपाल भागने की फिराक में है, जिसपर थाना महाराजगंज तराई पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा घेराबंदी कर रोके जाने पर कार में बैठे अपराधी ने गाड़ी को कच्चे रास्ते पर घुमाकर पुलिस टीम पर फायरिंग की । जिसमें कां0 सुशील सिंह घायल हो गए तथा पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे कवईनाला थाना को0 जरवा के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम बच्छराज चौहान पुत्र रामखेलावन चौहान नि0 कोलगढ़ तम्बौर जनपद सीतापुर बताया गया जो कि थाना महराजगंज तराई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 148/24 धारा-103,307,331,331(8) बी.एन.एस में वांछित था तथा उक्त घटना में सम्मिलित बदमाशों के साथी राजकुमार पुत्र छोटेलाल निवासी औरी साईंपुर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर जो कि सिद्धार्थनगर कारागार से दिनांक 23.10.2024 को रिहा हुआ था को आसाम चौराहा जनपद बहराइच से गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ में घायल अभियुक्त व आरक्षी को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। व अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तार कर्ता टीम को ₹25,000 रू के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।


संवाददाता हाकीम आजाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments