नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर सफाई लार्वा रोधी छिड़काव सोर्स रिडक्शन फागिंग आदि गतिविधियो को तेज़ करने के संबंध में बैठक की गई
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
आज दिनांक 22.10.2024को नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के निर्देशानुसार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर नगर पालिका एवं अन्य कर्मचारियों के साथ संचारी एवं दस्तक अभियान की गतिविधियों साफ़ सफाई लार्वा रोधी छिड़काव सोर्स रिडक्शन फागिंग आदि गतिविधियो को तेज़ करने के संबंध में बैठक की गई और सफाई कर्मी लार्वा रोधी छिड़काव के साथ ही लोगों को सोर्स सेडक्शन की गतिविधियों के संबंध में जानकारी दें तथा कूड़ा गाड़ी पर लगे स्पीकर के माध्यम से अभियान का प्रचार प्रसार करें इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी बलरामपुर एवं जिला एपिडेमियोलॉजिसट मौजूद थे।
संवाददाता हकीम आजाद