Monday, November 11, 2024
Homeअपना शहरएम्स कान्वेंट स्कूल में इंग्लिश मीडिएट भगौतीगंज बलरामपुर में निबन्ध प्रतियोगिता...

एम्स कान्वेंट स्कूल में इंग्लिश मीडिएट भगौतीगंज बलरामपुर में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन *समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

एम्स कान्वेंट स्कूल में इंग्लिश मीडिएट भगौतीगंज बलरामपुर में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन



*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*


आज दिनाँक 10/10/2024 को एम्स कान्वेंट स्कूल में इंग्लिश मीडिएट भगौतीगंज बलरामपुर में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमे हिन्दुओ का पवित्र त्यौहार दशाहरा पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । इसमें से पहले स्थान पर श्रद्धा मोर्य , सौर्य प्रताप सिंह ,श्रीयांश गुप्ता, मुस्कान,हर्षिता, काजल आदि जगह बनाये दूसरे स्थान पर प्रशान्त जायसवाल ,

शौम्या कश्यप,अंशु मोदनवाल,शिवानी, साजिद, अनुष्का सिंह आदि रहे तीसरे स्थान पर युशुफ़्, अंशिका मौर्य,आराध्या सैनी ,सूरज कश्यप, अमितांश, शुभम कुमार रहे। प्रधानाध्यापक वी0 के0 शुक्ल, उप प्रधानाध्यापक वी0 पी0 वर्मा , प्राइमरी प्रभारी महिमा चौहान

कु0 विशाखा गुप्ता ,श्रेया गुप्ता, रचना शुक्ल, साक्षी गुप्ता , प्रगतिपाल , सुनीता, नेहा सोनकर,संगीता श्रीवास्तव , सविता सिंह आदि लोग उपस्थति रहे प्रबंधक श्रवण कुमार शुक्ल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवम् दशाहरा एवम् महा नवमी की सुभकामनाये दी।


संवाददाता हकीम आजाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments