अतिक्रमण से सिकुड़ा सादुल्लानगर सो रहे हैं जिम्मेदार
सड़कों के दोनों तरफ कब्जा करने की होड़ गुम होते जा रहे हैं फुटपाथ
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
सादुल्लानगर/ बलरामपुर। शारदीय नवरात्र नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर मे रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। पूजा पंडाल में पूजा सामग्री की आवश्यकता और कार्यक्रमों के लिए आवश्यक वस्तुएं खरीदने को नगर में भीड़ बढ़ गई है। सड़क पर दुकानदारों द्वारा दुकान सजाने की होड़ में बाजार की सड़क सिकुड़ गई है। सादुल्लानगर में अतिक्रमण की यह स्थिति है कि तमाम जगहों पर पटरियो का नामोनिशान मिट गया है। नवरात्र के बाद दीपावली और धनतेरस को लेकर बाजार की रौनक बढ़ेगी। वहीं इस पर अतिक्रमण की मार भारी पड़ रही है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर चेतावनी तो बार-बार दी जाती है लेकिन परिणाम शून्य रहता है। नगर के हनुमानगढ़ी तिराहा से सिद्धेश्वर नाथ मंदिर मुख्य बाजार की शुरुआत हो जाती है। यहां पर सड़क की दोनों पटरियो पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। यहां से बाजार की तरफ बढ़ने पर नजारा एकदम बदल गया। मुबारक मोड़ तिराहा से हनुमानगढ़ी तिराहा प्राइमरी स्कूल के सामने दुकानदारों में आतिक्रमण कर लिया है। बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानियां झेलनी पड़ती है। अतिक्रमण के कारण जगह-जगह जाम लगना आम बात हो गई है। अतिक्रमण के अलावा रही कसर सड़क पर खड़े फलों, सब्जियों के ठेले वाले पूरी कर देते हैं ।
*आमजन का झलका दर्द*
बाजार के अंदर प्रवेश करते ही जाम से जूझना पड़ता है किसी भी दुकान पर खरीदारी करने के लिए वाहन खड़ा करते हैं तो अन्य वाहनों को दिक्कत होती है। किराना हो या सब्जी कारोबारी सड़क पर दुकान सजाते हैं। दुकान के सामने बाइक या वाहन खड़ा करो तो दुकानदार खड़ा नहीं करने देते, झगड़ा करने को आमादा हो जाते हैं। प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चालता तो है मगर सब पहले जैसा हो जाता है जिससे नगर स्वच्छ साफ सुथरा मुक्त नहीं हो पा रहा है। सादुल्लानगर बाजार में सड़क तो बन गई है। लेकिन सड़क किनारे पटरी न बनने की वजह से दुकानदार पटरी तक कब्जा कर लेते हैं। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
*अतिक्रमण हटाने को चलाया जाएगा अभियान*
उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार का कहना कि बाजार से आक्रमण हटवाने को अभियान चलाया जाएगा। पहले दुकानदारों को नोटिस दी जाएगी।
संवाददाता हकीम आजाद