समय व्यूज संवाददाता आजाद चौधरी
तुलसीपुर बलरामपुर सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 तुलसीपुर जनपद बलरामपुर में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर सास्त्री का मनाया गया जयंती दोनों महा पुरषो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम में रविन्द्र बाबू सचिव, धीरज श्रीवास्तव स्थापन लिपिक, मोहम्मद सलीम अंसारी गोदाम प्रभारी, श्रीमती सिन्धू ओझा लिपिक, संजय तिवारी लिपिक, शशांक श्रीवास्तव लिपिक, अखिलेश मिश्रा लिपिक. कु0 गायत्री देवी लिपिक, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, सत्य नारायन चपरासी एवम कार्यालय के अन्य समस्त स्टाप कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
संवाददाता हकीम आजाद