Tuesday, October 15, 2024
Homeअपना शहरवृद्धाश्रम आभार में आयोजित किया गया एनसीडी कैंप। *समय व्यूज संवाददाता...

वृद्धाश्रम आभार में आयोजित किया गया एनसीडी कैंप। *समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

वृद्धाश्रम आभार में आयोजित किया गया एनसीडी कैंप।


*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

बलरामपुर। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम बलरामपुर आबर गौरा रोड विकास खण्ड बलरामपुर में एक जागरूकता हेल्थ कैंप लगाया गया। कैंप में 70 वृद्धजनों का रक्तचाप ब्लड शुगर का जांच किया गया एवम् वजन मापा गया। 06 वृद्धजन उच्च रक्तचाप व 04मधुमेह से ग्रस्त पाए गए, इन्हें जिला मेमोरियल चिकित्सालय बलरामपुर में स्थापित एनसीडी क्लिनिक में उपचार हेतु बुलाया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि हर साल 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य वृद्धजनों के साथ होने वाले भेदभाव, अपमानजनक व्यवहार को खत्म करना है। समाज में वृद्धजनों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार को रोकने के उद्देश्य से इस दिन को चिंहित किया गया है। बचपन से ही हमें घर में शिक्षा दी जाती है कि हमें अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए। वरिष्ठजन हमारे घर की नींव होते हैं। बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत भाग्य वालों को मिलता है, इसलिए सभी को अपने से बड़ों और वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर गैर संचारी रोगों के प्रति जन जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। मौके पर एसीएमओ डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ ऋषि श्रीवास्तव , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीएमओ राजेश पाण्डेय, नासिर खान, मोनिका अवस्थी , नीतू सिंह आदि मौजूद रहे।

संवाददाता हाकीम आजाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments