लखनऊ के श्रेष्ठ विशेषज्ञों से परामर्श अब आत्माराम हेल्थकेयर कानपुर में बाल हृदय रोग ओ.पी.डी हुई प्रारंभ
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर_लखनऊ के श्रेष्ठ विशेषज्ञों से परामर्श अब आत्माराम हेल्थकेयर कानपुर में बाल हृदय रोग ओ.पी.डी हुई प्रारंभ आपको बताते चलें कानपुर के नौबस्ता चौराहा स्थित आत्माराम हेल्थ केयर में अब मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के श्रेष्ठ विशेषज्ञों से परामर्श एवं बाल हृदय रोग ओपीडी 28.9.2024 से समय 11 से 2 बजे तक चलेगी जिसमें मुख्य डॉक्टर डॉ.महेंद्र नरवाले सीनियर कंसलटेंट बाल हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा की जाएगी जिसमें बच्चों के दिल में छेद, बच्चों का नीला पड़ना ,बच्चों के दिल में दिल की बीमारी का निदान, दिल की धड़कन तेज चलना, बार-बार निमोनिया की शिकायत रहना आदि बीमारियों का इलाज किया जाएगा वही डॉ.महेंद्र नरवाले सीनियर कंसलटेंट बाल हृदय रोग विशेषज्ञ से बात करने पर बताया कि मेरा नाम डॉ.महेंद्र नरवाले मैं बच्चों के हार्ट का सृजन हूं मुझे 14 साल का एक्सपीरियंस है मैंने अपनी ट्रेनिंग संजय गांधी इंस्टिट्यूट से की है अभी 2 साल पहले मैं यूके में था कुछ पारिवारिक कारणों से वापस आया तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मेरा पुराना नाता रहा है तो मेदांता हॉस्पिटल में है वही अब कानपुर के लोगों को इधर-उधर हजारों मीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा कानपुर में ही आत्माराम अस्पताल में हर महीने के चौथे शुक्रवार को हम बैठेंगे और ओपीडी देखेंगे